Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत अलग हो तुम.... पता है इन दो सालों में हम कैस

बहुत अलग हो तुम....

पता है इन दो सालों में हम कैसे इतने अच्छे दोस्त बन गए ,पता ही नहीं चला...❤️
तुम्हारी अलग सी पर्सनेलिटी मुझे भी अलग सा बना दिया...
चेहरे से तो बहुत उद्दंड दिखती हो ,पर दिल की बहुत साफ हो तुम...😜
सच में जैसी भी हो ,बहुत अलग हो तुम।😌


याद है तुम्हे वो दिन, जब हमदोनों साथ में बैठा करते थे...
और तुम्हारा दिल खिलखिलाने को करता था और मैं उस लंच ब्रेक में भी पढ़ाई...पढ़ाई... पढ़ाई...😂
तुम खुद न बदल सकी ,पर मुझे बदल सी गई.....
सच में जैसी भी हो,बहुत अलग हो तुम ।😌

वैसे तो सैवेज रिप्लाई देने में एक्टर हो तुम,पर जो हो सब सामने हो तुम...😉
मेरी हर नुकसा को दिल खोल के कह देती हो तुम ,इसलिए जो हो सब सामने हो तुम....
सच में जैसी भी हो,बहुत अलग हो तुम ।😌


रिजल्ट डे के दिन खुद अंदर से उदास होकर भी मुझे हंसाने का तेरा वो प्रयास.....🥺
नॉर्मल डे में भी हर वक्त मुझे हंसाने का तेरा वो प्रयास...😊
पता है ये मेरे अल्फाज नहीं, सचाई बोल रही है....❤️
सच में जैसी भी हो ,बहुत अलग हो तुम । 😌

©Pushpanjali
  dosti.....






.