White *चार लोग* तस्वीरों में जो साथ दिखें, तकलीफ़ों में काम न आते हैं.. ये वो "चार लोग" हैं जो, जग में जीने का हुनर सिखाते हैं.. खैरियत पूछने में कभी न चूकते, जब आप नाम और दाम कमाते हैं, जब हो जीवन का क्षणिक अमावस, वही "चार लोग" नज़र न आते हैं... दौलत के वजन से सम्मान तोलते, निम्न-उच्च का भाव जगाते हैं.. लोकहित में स्वहित तलाशते जो, वही "चार लोग" समाज कहलाते हैं... 🙏🙏 *अच्छाईयों को आत्मसात करें, बुराई के खिलाफ़ एक साथ हो.. सही-ग़लत में सदा सही चुनें जो, ऐसे चार लोग से निर्मित समाज हो..* 🙏🙏 ©Chanchal's poetry #Society #nojotohindi #hindipoem #nojotopoet #nojotowriter