Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोन संवारे तेरा रूप, ना जाओ बाहर कहीं लग ना जाए तु

कोन संवारे तेरा रूप,
ना जाओ बाहर कहीं लग ना जाए तुमको धूप,
 यौवन बेहद खूबसूरती ओढ़े हैं तुम्हारा,
कोन कहता हैं, इस खूबसूरती में हाथ हैं हमारा।
मधुरता का रास हो,
गीतों का साज़ हो,
में क्या कहूं तुम क्या हो मेरे लिए,
मेरे दिल में तो जलते हैं बस तेरे नाम के दिए।
खुशियों से भरा तुम बाग हो ,
जलती धारा की आग हो,
सुरमई सी तुम,
गीतों के धुन सी तुम।

©jyoti gurjar
  #zulfein 
#Nojoto
janviigurjar7511

jyoti gurjar

Bronze Star
New Creator

#zulfein Nojoto #शायरी

497 Views