Nojoto: Largest Storytelling Platform

Men walking on dark street निरंकुश हर सत्ता को जनत

Men walking on dark street निरंकुश हर सत्ता को जनता का जवाब

जनता को पंगु बनाती फ्री का राशन,
और फ्री विद फियर का भाषण नही,
मेहनत के बुते कमाई हुई दाल रोटी,
काम, मकान और रोज़गार चाहिए।
हमें अनेकों धार्मिक स्थलों से ज़्यादा,
महाविद्यालय और अस्पताल चाहिए,
लघु परंतु प्रभावी व्यवसाय के साथ,
अच्छी शिक्षा अच्छा शासन चाहिए।
ये जात-पात ऊंच-नीच की जंग नही,
मानवता एवं एकता का संग चाहिए,
लोकतंत्र की आड़ में तानाशाही नही,
एक और लाल बहादुर शास्त्री चाहिए।

©अदनासा-
  #हिंदी #भाषण #लोकतंत्र #देश #शासन #Emotional #नेता #लालबहादुरशास्त्री #Instagram #अदनासा