Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऐसा न हो की यह वक्त गुजर जाए। तू मुझसे रूठे और गैर

ऐसा न हो की यह वक्त गुजर जाए।
तू मुझसे रूठे और गैर हो जाए। 
मेरा खुद से ही कोई बैर हो जाए। 
अपनी कहानी में कोई मोड़ आ जाए,
अपने दर्मिया कोई और आ जाए। 
अपना हिस्सा भी तुमसे ले न पाएँ, 
तुमसे बिछड़े और मर जाएं
तुमसे बिछड़े और मर जाएं

©AshuAkela
  #Sawera #shaam #jindagi #roshani