वो कोतवाली की शाम वो वेरायटी का जाम वो सैंडिस में क्रिकेट वो विशाल मार्ट का मार्केट वो परबत्ती की जलेबी वो भावना होटल की कॉफी वो जोसफाईट का गुरुर वो टीएनबी कॉलेज का नूर वो चिल्ड्रंस पार्क में फूलों का खिलना और खलीफाबाग में गोलगप्पे वाले भैया के दुकान पर दोस्तों का एक दूसरे से मिलना वो लड़के और लड़कियों का कोचिंग से निकलकर सड़कों पर अड्डा जमाना और घर दो घंटे देर से जाना कुछ ऐसा है मेरा भागलपुर। I 💗 Bhagalpur ©Rishi Ranjan #lightning #Bhagalpur #Life #Love