Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू पास नहीं😓 ≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈ ❤️तू पास नहीं हाथो मे

तू पास नहीं😓
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
❤️तू पास नहीं हाथो मे मेरे तेरा हाथ नहीं तो क्या हुआ
प्यार जो पाया था तुझ से वो बहुत है और की लालसा नहीं

तू किसी और का है पर तू पहले तो मेरा था ये बात भी तो
खास है, सपनो मे तो रोज मिलती हूँ और तुम्हे परेशान

करती हूँ ये भी एक राज है, चलो ना फिर खाबों मे खो
जाए वही चले जाए जहाँ पहले मिले थे और तन मन मिले

थे 😇ये एहसास ही दिल को रोमांचित कर देता है लगता
है खूब मिले थे बस कभी उदास हो जाती हूँ और अपने

आप से कहती हूँ तू पास नहीं हाथो मे तेरा हाथ नहीं तो
क्या हुआ???💔

©POOJA UDESHI #Tu #Paas #Nahi
#haatho #haath #POOJAUDESHI 

#YouNme
तू पास नहीं😓
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
❤️तू पास नहीं हाथो मे मेरे तेरा हाथ नहीं तो क्या हुआ
प्यार जो पाया था तुझ से वो बहुत है और की लालसा नहीं

तू किसी और का है पर तू पहले तो मेरा था ये बात भी तो
खास है, सपनो मे तो रोज मिलती हूँ और तुम्हे परेशान

करती हूँ ये भी एक राज है, चलो ना फिर खाबों मे खो
जाए वही चले जाए जहाँ पहले मिले थे और तन मन मिले

थे 😇ये एहसास ही दिल को रोमांचित कर देता है लगता
है खूब मिले थे बस कभी उदास हो जाती हूँ और अपने

आप से कहती हूँ तू पास नहीं हाथो मे तेरा हाथ नहीं तो
क्या हुआ???💔

©POOJA UDESHI #Tu #Paas #Nahi
#haatho #haath #POOJAUDESHI 

#YouNme
poojaudeshi7705

Pooja Udeshi

Gold Star
Super Creator