वो मासूम सा बचपन वो बचपन का घर पुराना। अब तो बस यादों में ही मिलता है वो गुज़रा हुआ ज़माना। पुराने घर से भी घर अच्छा अब मिल तो जाता है लेकिन, यादों में ही सही फ़िर भी सुकून देता है वही बचपन का घर पुराना। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #bachapan #puraana_ghar #nojotohindi #Quotes #9Oct shayari on life