Nojoto: Largest Storytelling Platform

मिलना बिछड़ना लगा रहता जिंदगी में। कमी न रहे कभी,

मिलना बिछड़ना लगा रहता जिंदगी में। 
कमी न रहे कभी, आपसी रज़ामंदी में ।।
जो भी घड़े सही है, मगर घड़े प्यार से। 
इक दिन सबको रुख़सत होना संसार से ।।







घड़ी घड़ी फ़ितरत बदलना अच्छा नहीं ।
किसी को कुछ न समझना अच्छा नहीं ।।
वक़्त के साथ-साथ सभी कुछ बदलता है ।
सुजान ही शख्सियत कायम रख सकता है ।।
दुःख सुख सभी को मिलते नाना प्रकार के । 
भवसागर से तर ना सकते बग़ैर पतवार के ।।
याद रहे हर वो शख्स जो कभी पतवार बना ।
दूसरों की मदद करने के लिये ही इंसान बना ।। #mywordmyquotes  #YourQuoteAndMine
Collaborating with Alok Gupta ⭐
मिलना बिछड़ना लगा रहता जिंदगी में। 
कमी न रहे कभी, आपसी रज़ामंदी में ।।
जो भी घड़े सही है, मगर घड़े प्यार से। 
इक दिन सबको रुख़सत होना संसार से ।।







घड़ी घड़ी फ़ितरत बदलना अच्छा नहीं ।
किसी को कुछ न समझना अच्छा नहीं ।।
वक़्त के साथ-साथ सभी कुछ बदलता है ।
सुजान ही शख्सियत कायम रख सकता है ।।
दुःख सुख सभी को मिलते नाना प्रकार के । 
भवसागर से तर ना सकते बग़ैर पतवार के ।।
याद रहे हर वो शख्स जो कभी पतवार बना ।
दूसरों की मदद करने के लिये ही इंसान बना ।। #mywordmyquotes  #YourQuoteAndMine
Collaborating with Alok Gupta ⭐
ashokmangal4269

Ashok Mangal

New Creator