Nojoto: Largest Storytelling Platform

काश मुझे वो आज पलटकर देखता मैं भी तो एक पल जीकर दे

काश मुझे वो आज पलटकर देखता
मैं भी तो एक पल जीकर देखता

ताउम्र कांटे रखे हैं उसने मेरे रास्तो में
पर मेरे हाथों में वो सदा गौहर देखता

मुझे पत्थर समझने वाला भ्रम में रहा
मैं कितना मोम हूं तू मेरा होकरदेखता

मेरी सदाकतो में तुझे पशेमां रखा है 
वरना तेरे हाथों में खुशबख्त पत्थर देखता

ये मिनकरो में सूरज पकड़ने की जिद हैं
वरना कभी  तू मेरे हाथों में मुकद्दर देखता मिनकर चोंच
काश मुझे वो आज पलटकर देखता
मैं भी तो एक पल जीकर देखता

ताउम्र कांटे रखे हैं उसने मेरे रास्तो में
पर मेरे हाथों में वो सदा गौहर देखता

मुझे पत्थर समझने वाला भ्रम में रहा
मैं कितना मोम हूं तू मेरा होकरदेखता

मेरी सदाकतो में तुझे पशेमां रखा है 
वरना तेरे हाथों में खुशबख्त पत्थर देखता

ये मिनकरो में सूरज पकड़ने की जिद हैं
वरना कभी  तू मेरे हाथों में मुकद्दर देखता मिनकर चोंच