Nojoto: Largest Storytelling Platform

White में चलते-चलते कभी गिर जाती हूँ, मेरे सामने

White में चलते-चलते कभी गिर जाती हूँ, 
मेरे सामने वाला सोचता है और हस्ता है, 
उन लोग बोलतें यह तो कुछ कर नहीं सकतीं
 गिरती रहती है,
में खुद अपने आप उठ जाती हूँ, 
में मुस्कुराती हुई निकल जाती हूँ ।।
....
में बोलते वक़्त कभी-कभी रूक जाती हूँ ,
मेरे सामने वाला सोचता है और बोलता है।
यह इसके जिंदगी की रूकावट बोल जाते है, 
में मुस्कुराती हुई निकल जाती हूँ ।।
...
में लिखते-लिखते अक्सर कभी-कभी भुल जाती हूँ, 
कभी-कभी कोई एक-दो शब्द, 
मेरे पीछे से उन लोग बोलतें हैं, 
न जाने क्यू लिखतीं हैं जब उसको आता हीं नहीं,
जब उनकी बातें मुझ तक पहुँच जाती है,
 में फिर भी मुस्कुराती हुई निकल जाती हूँ ।।
...
.....
में मुस्कुराती हुई निकल जाती हूँ, 
क्युकि न्याय तो उपर वाला करेंगा, 
मेरे बोलने का क्या मतलब जब मेरे साथ है,
 में तो हर दिल में थोड़ी जगा पाना चाहतीं हूँ ।।

©I_surbhiladha
  #Night #life #motivatation #mystory #isurbhiladha #nojato