इस संसार के सबसे पहले और महान मोटिवेशनल स्पीकर भगवान श्री कृष्ण जिन्होंने उदास और मन से हारे हुए अर्जुन को अपने वचनों से ना केवल ऊर्जावान किया साथ ही साथ अर्जुन को सत्य का ज्ञान देकर युद्ध में लड़ने के लिए तैयार भी कर दिया और भला अर्जुन तैयार भी क्यों न होते जब तीनों लोकों के स्वामी श्री हरि स्वयं ही जब किसी को कुछ देना चाहें तो भला मानव ईश्वर की दी हुई किसी भी आज्ञा , आदेश को मानने से भला कैसे इंकार कर सकता है मनुष्य को ईश्वर के द्वारा दी हुई हर आज्ञा,आदेश को अनिवार्य मानकर स्वीकार्य करना ही पड़ता है। ©Pradyumn awsthi #जिन पर कृपा हो