Nojoto: Largest Storytelling Platform

बुलंद हम हों ना हो, हौसले बुलंद होनी ही चाहिए। यूँ

बुलंद हम हों ना हो,
हौसले बुलंद होनी ही चाहिए।
यूँ ऐसे ही कोई उड़ता है आसमान में,
मेहनत तो करनी ही पड़ती है।
फूलों के बीच तो सभी रह सकते हैं,
बात तो काँटों के बीच भी फूलों की तरह
सुरक्षित रहने में होती है।

©Bharat Bhushan pathak
  #sadak #हौसले #विचार #प्रेरणा #प्रेरक_विचार