Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैंने कहा- जमाने को बता दें,हम प्यार में हैं वो बो

मैंने कहा- जमाने को बता दें,हम प्यार में हैं
वो बोली - धत्! ऐसे भी कोई बताता है
तो फिर,क्या करें ? - मैंने पूछा
वो बोली- चलो,शुरुआत हम ही कर दें!
🌹 मैं तेरे इश्क़ में मर न जाऊँ कहीं
तू मुझे आज़माने की कोशिश न कर!

~ आनंद बख्शी

अब कृष्ण चंदर साहब की पंक्तियों के बाद अनुशीर्षक में कुछ भी लिखना बेईमानी होगी।

चित्र स्रोत : हिंदी पंक्तियाँ का इंस्टाग्राम पेज 'hindi_panktiyaan'
मैंने कहा- जमाने को बता दें,हम प्यार में हैं
वो बोली - धत्! ऐसे भी कोई बताता है
तो फिर,क्या करें ? - मैंने पूछा
वो बोली- चलो,शुरुआत हम ही कर दें!
🌹 मैं तेरे इश्क़ में मर न जाऊँ कहीं
तू मुझे आज़माने की कोशिश न कर!

~ आनंद बख्शी

अब कृष्ण चंदर साहब की पंक्तियों के बाद अनुशीर्षक में कुछ भी लिखना बेईमानी होगी।

चित्र स्रोत : हिंदी पंक्तियाँ का इंस्टाग्राम पेज 'hindi_panktiyaan'