रूप रंग की छोड़ बावले, असल जिंदगी पे आते है। सूरत तो बस माया है, लोग यह फितरत से धोखा खाते है।। तुममें हो कोई अच्छाई, या तुममें हो कोई नेकी, उसे दिखाना बेकार है। क्यो की इस दुनिया को, अच्छाईयों से इनवार है , इन्हें दिखते तो बस गद्दार है।। जो तुम कर दो कोई गलती, सजा देने दुनिया सबसे पहले आती है। जो कर दो किसी की भलाई, तो अनदेखी कर जाती है।। दुनिया का दस्तूर है , झूठ यहाँ पर बिकता है सच तो आपने सच होने के, रोने ही रोया करता है।। जो अकल हो तुममे कोई, यहाँ हर काम कर जाओगे। अगर डर गए तुम यह तो, आपने सपनो का आचार बना के खाओगे।। ज़ देख मेरी बात मान, ऐसे तो ना रौब दिखा। अपनी चाहतो को पूरा करने के लिए, थोड़ा सा तो जोर दिखा। सपने हासिल कर लेगा तू, तेरे सपनो में भी मस्ती है । कोशिश कर के देख तो, ये दुनिया सबके आगे झुकती है।। तुझे झुकना है दुनिया को, सपनो को ना टूटने दे। की बिखरे हुए है हालात तेरे, दुनिया को ना दिखने दे।। 💝A piece of heart 💝 #hardtim रूप रंग की छोड़ बावले, असल जिंदगी पे आते है। सूरत तो बस माया है, लोग यह फितरत से धोखा खाते है।। तुममें हो कोई अच्छाई, या तुममें हो कोई नेकी,