Nojoto: Largest Storytelling Platform

समंदर की लहरों में पांव डालकर अंदर तक भीग जाना अब

समंदर की लहरों में पांव डालकर अंदर तक 
भीग जाना अब पसंद है मुझे, 
खुद को सुलगा कर भी ज़माने को
जलाना भी अब पसंद है मुझे l
ज़माने से वफाई की आशा करना भी ठीक है
पर तेरे वो बेवफा लहज़े भी पसंद है मुझे l
झूठा ही सही पर जब तू मेरी थी तब भी
कभी तेरा न हो सका मै, 
पर घुटता हुं की मुझे तुझसे मोहब्बत थी
महज़ इतना भी न कह सका मै l

©N.T. Novels
  #uskiyaadmein (part-3)
ntnovels5252

N.T. Novels

New Creator

#uskiyaadmein (part-3)

123 Views