Nojoto: Largest Storytelling Platform

White शब्दों के श्रृंगार को सजाए रखना भावनाओ को अप

White शब्दों के श्रृंगार को सजाए रखना
भावनाओ को अपनी बहाते रहना
विचारो को स्वछंद आसमान में मुक्त रखना 
कलम की लिखावट को रुकने न देना 
हम सब जानते है जिंदगी आसान नहीं है
न तुम्हारे लिए ,न मेरे लिए ,न सबके लिए
फिर भी एकांत को छोड़ लोगो के साथ को चुनना
कई नए आयेंगे पुराने खो जायेंगे
पर दोस्तो की जगह दिल में महफूज रखना
तुम जैसे भी थे ,हो,बेमिसाल रहे अपनो के लिए
बहुत ज्यादा पाने की चाह में खुद को मत खो देना 
चलना जरूर समय की रफ्तार के साथ 
पर खुद को हमेशा संभाले रखना
जैसे हो बस वैसे ही रहना ।

©seema patidar रही जिंदगी तो .........
White शब्दों के श्रृंगार को सजाए रखना
भावनाओ को अपनी बहाते रहना
विचारो को स्वछंद आसमान में मुक्त रखना 
कलम की लिखावट को रुकने न देना 
हम सब जानते है जिंदगी आसान नहीं है
न तुम्हारे लिए ,न मेरे लिए ,न सबके लिए
फिर भी एकांत को छोड़ लोगो के साथ को चुनना
कई नए आयेंगे पुराने खो जायेंगे
पर दोस्तो की जगह दिल में महफूज रखना
तुम जैसे भी थे ,हो,बेमिसाल रहे अपनो के लिए
बहुत ज्यादा पाने की चाह में खुद को मत खो देना 
चलना जरूर समय की रफ्तार के साथ 
पर खुद को हमेशा संभाले रखना
जैसे हो बस वैसे ही रहना ।

©seema patidar रही जिंदगी तो .........