अक्सर रास्ते मुझसे पूछते हैं क्या ये मकान सही है, रहता है जो शख्स यहाँ उसका क्या ईमान सही है, दुनिया में वाकई मिलते हैं कम ऐसे लोग, देखकर जिन्हें लगता क्या ये पहचान सही है! आबारू तो उतार देते हैं पल में दुनिया वाले, किस किस को कहें कि ये इंसान सही है, मेरी पसंद तो हैं ऐसे लोग जो फिर भी बिना सोचे ही, कर देते हैं उपकार और कहते हैं कि ये एहसान सही है। ©Rangmanch Bharat #NojotoFun #nojoto #nojotoshayari #Nojoto2liner #nojoto2023 #hindishayari #BadhtiZindagi