Nojoto: Largest Storytelling Platform

मंजिल तो पा ही लूंगा मैं, इतना तो है मुझे खुद पे

मंजिल तो पा ही लूंगा मैं,
 इतना तो है मुझे खुद पे यकीन 
अभी, तो ये राहों का सफ़र जारी है।

थोड़ा थका ही तो हूं मैं, 
अभी मैंने हिम्मत कहां हारी है।

बस थोड़े से सब्र और मेहनत की ही तो बात हैं 
बस फिर चारों ओर होनी चर्चा हमारी हैं ।।     😎😎😎

©Princy khatri
  😎😎😎 #रब kehnda , Putt थोड़ी देर और #ठहर जा, तेरे लिए मैं #Vaddi  गल बात सोची आ।। ✈️

😎😎😎 #रब kehnda , Putt थोड़ी देर और #ठहर जा, तेरे लिए मैं #Vaddi गल बात सोची आ।। ✈️ #Motivational

82 Views