मुसलमान हिन्दू विवाह पर अत्याचार प्रेम मोहब्बत की बात है, क्या उनके बिछ प्रेम है, जग जनता है, फुल भी। क्या उनका प्रेम प्रसंग है। प्रेम मोहब्बत की बात है,।।।। नेक है रास्ते फिर भी अत्याचार है, दोनों का प्रेम बहुत ही श्रेष्ठ है, निकेतन अलग है,धर्म अलग है, फिर भी साथ एक है।।। प्रेम मोहब्बत की बात है।।।। महकता गगन खुशबू पृथ्वी है, जुल्फों में उसके चांद तारे मुस्कुराते हैं, बालों में सूरज विराजमान है, फिर भी समाज को लगता क्यों ये अपराध है।। प्रेम मोहब्बत की बात है। सारे जग में वह विराजमान हैं, पंछी से उनकी उड़ान है, सारे जहां ने इनको जाना है, फिर भी समाज से उठा सवाल है।।। प्रेम मोहब्बत की बात है कवि की ये विचारधारा है, क्यों इनको समाज ने बांटा है, समाज की इनपर दृष्टि है, फिर भी इनमें मोहब्बतें मिसाल है।। प्रेम मोहब्बत की बात है, प्रेम मोहब्बत की बात है ©Expoler Ankit Trivedi #सोच #बदलिए #विवाह #Poetry #Like #dusk