Nojoto: Largest Storytelling Platform

की वीरानों में खंडहर सा पड़ा हूं मै तू बेवफा बता ग

की वीरानों में खंडहर सा पड़ा हूं मै
तू बेवफा बता गई मुझे जबकि तेरे लिए ही मारा हूं मैं 
 
वीरानों में खंडहर सा पड़ा हूं मैं
तुझे याद है वह गुलाब जो पहली मर्तबा तुझे दिया था
तुझे याद है वह बात जिस पर तूने मुझे फिदा किया था तुझे वह मौसम याद ही होगा जो उस दिन सुहाना था क्यों आई तू जिंदगी में मेरी जब तुझे जाना था जब तुझे जाना था

जाने की वजह कुछ तो होगी जरूर मेरी कब्र की तरफ देख कर मुस्कुरा रहे हो मुस्कुराने की वजह है कुछ तो होगी हजूर

 की तेरी जुदाई  सह ना सका मैं आशिक था दीवाना था क्यों आई मेरी जिंदगी में जब तुझे जाना था जब तुझे जाना था 

वादे और भी किए थे तूने मगर मुझे याद नहीं
अगर मुझे बर्बाद करके तो खुश है 
तो खुद को देख 
तू खुद भी है आबाद नहीं 
तू  खुद भी है आबाद नहीं

गौतम सा तुझे जिंदगी में खो     सकेगा ना कोई
तेरे इश्क में पागल गौतम सा हो सके गाना कोई
रो सकेगा ना कोई  

good luck darling ram ram dil se 100℅

©kapil gautam
  #SadVibes