Nojoto: Largest Storytelling Platform

ग़र इश्क़ का कोई सार लिखूं उसको ही बारंबार लिखूंजो प

ग़र इश्क़ का कोई सार लिखूं
उसको ही बारंबार लिखूंजो प्रेमपाश का वर्णन हो
उसकी बाहों का हार लिखूं

कविता की पहली पंक्ति वो
जब लय में कोई गज़ल लिखूं
मैं एक सरोवर हो जाऊंर उसको अपना कमल लिखूं

उसे अल्हड़ मस्त बयार कहूँ
मौसम की कोई बहार कहूँलिख दूँ बरखा की बूँद उसे
सावन का पहला प्यार लिखूं

ज्यों फूलों की नाज़ुक कलियाँ
भंवरे करते जब रंगरलियांखिलते ग़ुल का वो नज़राना
संदल सी उसकी महक लिखूं

नदियों जैसी वो बल खाये
ज्यों सागर से लहरें आयेठंडी शामों में साहिल पे
ना मिट पाये वो नाम लिखूं

वो मंद मंद जब मुस्काए
और लट ऊँगली से सुलझाए
उन अधरों से रस पान करूंमैं यौवन का गुण गान लिखूं

वो जब जब पायल छनकाएऔर साथ मे कंगन खनकाए
मैं उसका वो श्रृंगार लिखूं
अब मिलन को हूँ तैयार लिखूं

अब मिलन को हूँ तैयार लिखूं...

ग़र इश्क़ का कोई सार लिखूं
उसको ही बारंबार लिखूं.... #nojotohindi
#barambaarlikhun❤️❤️
#nojoto
#quotes
#में_तेरा_इश्क़_बारंबार_लिखूं_🤗🤗
#miss_u_soo_muchh
#shaam mansi rajawat Nisha Dhiman vinodsaini Ankit Verma(utkarsh) 💞💞💞💞 devil queen saurabh yadav
ग़र इश्क़ का कोई सार लिखूं
उसको ही बारंबार लिखूंजो प्रेमपाश का वर्णन हो
उसकी बाहों का हार लिखूं

कविता की पहली पंक्ति वो
जब लय में कोई गज़ल लिखूं
मैं एक सरोवर हो जाऊंर उसको अपना कमल लिखूं

उसे अल्हड़ मस्त बयार कहूँ
मौसम की कोई बहार कहूँलिख दूँ बरखा की बूँद उसे
सावन का पहला प्यार लिखूं

ज्यों फूलों की नाज़ुक कलियाँ
भंवरे करते जब रंगरलियांखिलते ग़ुल का वो नज़राना
संदल सी उसकी महक लिखूं

नदियों जैसी वो बल खाये
ज्यों सागर से लहरें आयेठंडी शामों में साहिल पे
ना मिट पाये वो नाम लिखूं

वो मंद मंद जब मुस्काए
और लट ऊँगली से सुलझाए
उन अधरों से रस पान करूंमैं यौवन का गुण गान लिखूं

वो जब जब पायल छनकाएऔर साथ मे कंगन खनकाए
मैं उसका वो श्रृंगार लिखूं
अब मिलन को हूँ तैयार लिखूं

अब मिलन को हूँ तैयार लिखूं...

ग़र इश्क़ का कोई सार लिखूं
उसको ही बारंबार लिखूं.... #nojotohindi
#barambaarlikhun❤️❤️
#nojoto
#quotes
#में_तेरा_इश्क़_बारंबार_लिखूं_🤗🤗
#miss_u_soo_muchh
#shaam mansi rajawat Nisha Dhiman vinodsaini Ankit Verma(utkarsh) 💞💞💞💞 devil queen saurabh yadav