राम भी तुम रहीम भी तुम दीन दुखियों का संसार भी तुम, आकाश भी तुम पाताल भी तुम सभी के ज्ञान का आधार भी तुम, तुझमे हर प्राणी हर प्राणियों मे तुम तुम बिन नहीं कोई इस जग मे, जल मे भी तुम अग्नि मे भी तुम तुम बसे हो हर कण-कण रग-रग मे, तेरी करूँ क्या मै वंदना तू तो रोम रोम मे समाया है, तू है तो सलामत यह जग है तू है तो कंचन हमारी काया है, राम भी तुम रहीम भी तुम दीन दुखियों का संसार भी तुम, आकाश भी तुम पाताल भी तुम "मधुकर" ज्ञान का आधार भी तुम । सुप्रभात। आप सभी को गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ। गुरुनानक देव जी जहाँ एक ओर आध्यात्मिक गुरु के रूप में प्रतिष्ठित हैं, वहीं वे कवि और विचारक के रूप में भी जाने जाते हैं। आइए, हम सब उनके जीवन से प्रकाश हासिल करें। #ज्ञानकाआधार #yqdidi #गुरुनानकजयंती #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #anil_madhukar #quote1/32