Nojoto: Largest Storytelling Platform

स्वतंत्रता पूर्व, सूचनाओं की कमी थी, परंतु क्या बु

स्वतंत्रता पूर्व,
सूचनाओं की कमी थी,
परंतु क्या बुढ़े क्या जवान क्या बच्चे,
हर एक में एक क्रांतिकारी।
स्वतंत्रता पश्चात,
सूचनाओं की क्रांति ही क्रांति है,
परंतु क्या बुढ़े क्या जवान क्या बच्चे,
हर एक में एक भ्रांन्तिकारी।

गांव से कमाने चला शहर में,
शहर से चला बनाई झोपड़ी में,
बनी झोपड़ी से चला कुटिया में,
कुटिया से चला चाल में,
चाल से चला बैठी चाल में,
बैठी चाल से चला बिल्डिंग में,
बिल्डिंग से चला ब्लाक में,
ब्लाक से चला मकान में,
मकान से चला बंगले में,

है अमीरी और ग़रीबी का तराजू असंतुलित
रहे हर एक बंगले में एक परिवार संकुचित
ग़रीब का एक सड़क था वह उससे भी वंचित
सब मगन अपनी दुनिया में कैसा दुःख कैसा प्रायश्चित्त

©अदनासा-
  #हिंदी #स्वतंत्रता #अमीरी #ग़रीबी #गाँव #शहर #IFPWriting #Instagram #Facebook #अदनासा