Nojoto: Largest Storytelling Platform

World Ozone Day आज हमे बताओ तुम, जल रही धरती को य

World Ozone Day  आज हमे बताओ तुम, जल रही धरती को यूँ हीं जलाना है , या अनेको पेड़ लगाकर हरियाली वापस लाना है? बढ रहे प्रदूषण को देख यूँ आंखे बंद कर लेना है या कम कर इस प्रदूषण को ग्लोबल वार्मिंग मिटाना है? मरते जीवों को देखकर सिर्फ वीडियो ही बनाना है या प्लास्टिक का उपयोग ना करके समुंद्र की स्वच्छता बढ़ाना है? बर्बादी पानी की देख, उपजाऊ ज़मीन को भी बंजर बनाना है या  कम पानी वाले रेगिस्तान में भी बरसात लाना है? अत्यधिक पेड़ काट कर जंगलों को वीरान बनाना है या खाली पड़ी जमीनो में पेड़ लगाकर वातावरण स्वच्छ बनाना है? कचरा कहीं भी फेंककर गंदगी फैलाना है या सफाई अभियानों से औरो को सफाई सिखाना है?  आज हमे बताओ तुम कल के विषय में सब जानते हुए भी मूक खड़े सब देखना है या ख़ुद फैलाए गए प्रदूषण को खत्म कर ओज़ोन परत बचाना है ? #WorldOzoneDay 
#NojotoHindi #NojotoPoem #Nojotowriters
#कविता #ओज़ोन #धरती #प्रदूषण #स्वच्छता #हरियाली 
#ग्लोबलवार्मिंग 
"ओज़ोन बचाना है"
World Ozone Day  आज हमे बताओ तुम, जल रही धरती को यूँ हीं जलाना है , या अनेको पेड़ लगाकर हरियाली वापस लाना है? बढ रहे प्रदूषण को देख यूँ आंखे बंद कर लेना है या कम कर इस प्रदूषण को ग्लोबल वार्मिंग मिटाना है? मरते जीवों को देखकर सिर्फ वीडियो ही बनाना है या प्लास्टिक का उपयोग ना करके समुंद्र की स्वच्छता बढ़ाना है? बर्बादी पानी की देख, उपजाऊ ज़मीन को भी बंजर बनाना है या  कम पानी वाले रेगिस्तान में भी बरसात लाना है? अत्यधिक पेड़ काट कर जंगलों को वीरान बनाना है या खाली पड़ी जमीनो में पेड़ लगाकर वातावरण स्वच्छ बनाना है? कचरा कहीं भी फेंककर गंदगी फैलाना है या सफाई अभियानों से औरो को सफाई सिखाना है?  आज हमे बताओ तुम कल के विषय में सब जानते हुए भी मूक खड़े सब देखना है या ख़ुद फैलाए गए प्रदूषण को खत्म कर ओज़ोन परत बचाना है ? #WorldOzoneDay 
#NojotoHindi #NojotoPoem #Nojotowriters
#कविता #ओज़ोन #धरती #प्रदूषण #स्वच्छता #हरियाली 
#ग्लोबलवार्मिंग 
"ओज़ोन बचाना है"
rya9885352730912

@ArYa

Silver Star
New Creator