Nojoto: Largest Storytelling Platform

रफ्तार धीमी के मामले में, मैं तो नाम से बदनाम हूँ

रफ्तार धीमी के मामले में, 
मैं तो नाम से बदनाम हूँ;
वरना मुझसे धीमी रफ्तार तो 
भारत के 'सरकारी योजनाओं' 
की है!😐🤣
                 -कछुआ🐢 जैसा कि आप सब लोग जानते होंगें कि आजकल 'whatsapp privacy policy' को लेकर बड़ा बवाल मचा हुआ है।
अपनी भारत सरकार इन Apps की privacy policy पर ज्यादा कोई Action नहीं लेती है, जिस वजह से ये Apps हमारी privacy के साथ खेलते रहते हैं और मनमानियाँ करते हैं।
बहरहाल 3 साल से भारत सरकार privacy पर policy ला रही है जो आज तक अस्तित्व में नहीं आई और कब तक आएगी ये भी नहीं पता क्योंकि हम भारतीय लोग ज्यादातर राजनीति और महँगाई पर ही बात करते हैं और privacy को लेकर ज्यादा अवेयर नहीं रहते हैं।
जहाँ whatsapp या FB hacking शब्द आता है तो अक्सर हम कहते हैं कि hack हो भी जाएगा तो क्या? हम कौन सा बिज़नेस करते हैं जो नुकसान हो जाएगा।
यह छोटी सोच भी ये बताने में अहम भूमिका निभाती है कि हम भारतीय हैं।😝
'Privacy' just imagine friends; कि ये छोटा सा शब्द खुद में कितना कुछ समेटे हुए है।
समस्या ये नहीं कि हम लोग इसे नहीं समझते समस्या ये है कि सरकार भी इन चीजों पर ज्यादा गौर नहीं करती, जो आगे चलकर हमारे लिए 'privacy' ही सबसे बड़ा धन होगा; जो कि आजकल हमारी privacy की धज्जियाँ उड़ी हुई हैं।
सरकार की योजनाओं की रफ्तार इतनी धीमी है कि 3 साल से privacy लाने की बात कह रही है जो आज तक नहीं आई, सिर्फ यही योजना नहीं, आप कोई भी योजना लेओ वो धीमी ही रहती है,😌😝
रफ्तार धीमी के मामले में, 
मैं तो नाम से बदनाम हूँ;
वरना मुझसे धीमी रफ्तार तो 
भारत के 'सरकारी योजनाओं' 
की है!😐🤣
                 -कछुआ🐢 जैसा कि आप सब लोग जानते होंगें कि आजकल 'whatsapp privacy policy' को लेकर बड़ा बवाल मचा हुआ है।
अपनी भारत सरकार इन Apps की privacy policy पर ज्यादा कोई Action नहीं लेती है, जिस वजह से ये Apps हमारी privacy के साथ खेलते रहते हैं और मनमानियाँ करते हैं।
बहरहाल 3 साल से भारत सरकार privacy पर policy ला रही है जो आज तक अस्तित्व में नहीं आई और कब तक आएगी ये भी नहीं पता क्योंकि हम भारतीय लोग ज्यादातर राजनीति और महँगाई पर ही बात करते हैं और privacy को लेकर ज्यादा अवेयर नहीं रहते हैं।
जहाँ whatsapp या FB hacking शब्द आता है तो अक्सर हम कहते हैं कि hack हो भी जाएगा तो क्या? हम कौन सा बिज़नेस करते हैं जो नुकसान हो जाएगा।
यह छोटी सोच भी ये बताने में अहम भूमिका निभाती है कि हम भारतीय हैं।😝
'Privacy' just imagine friends; कि ये छोटा सा शब्द खुद में कितना कुछ समेटे हुए है।
समस्या ये नहीं कि हम लोग इसे नहीं समझते समस्या ये है कि सरकार भी इन चीजों पर ज्यादा गौर नहीं करती, जो आगे चलकर हमारे लिए 'privacy' ही सबसे बड़ा धन होगा; जो कि आजकल हमारी privacy की धज्जियाँ उड़ी हुई हैं।
सरकार की योजनाओं की रफ्तार इतनी धीमी है कि 3 साल से privacy लाने की बात कह रही है जो आज तक नहीं आई, सिर्फ यही योजना नहीं, आप कोई भी योजना लेओ वो धीमी ही रहती है,😌😝