Nojoto: Largest Storytelling Platform

सच्चाई कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जिन्हें उम

      सच्चाई 

 कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जिन्हें उम्र भर नजरअंदाज किया जाता है वो कुछ कहे तो उसे जुबान जोर और ना कहे तो गरूर में रहती है सुनाया जाता है ।कभी घर का हिस्सा नहीं बनती दिनभर सेवा  करने के बाद साथ रहने के बाद भी कोई उसको देखना बर्दाश्त नहीं करता बस जिंदगी में दो बार उसका चेहरा  बड़ा प्यारा लगता है।एक मां और बेटी को ..  यानि एक सास और नंनद को अच्छा लगता है। एक मुंह दिखाई शादी के वक्त दूसरा विदाई के वक्त  मरते हुए तब ये जो सब मुंह फेर की घूमते हैं वह भी कहते हैं कफन उठा दो हमें भी एक बार शक्ल दिखा दो वह प्यार नहीं दिल को तसल्ली होती है कही जान बाकी तो नहीं उस वक्त भी आंसू दुख के नहीं खुशी के होते हैं यह जिंदगी की सच्चाई है। शादी के वक्त कहते हैं कि बेटी जैसे रखेंगे पर ऐसा नहीं होता अगर बेटी जैसे मैं से जैसे शबद निकल जाए तो कितना अच्छा होता  जब कुछ बेटी को देना हो तो बहु बहुत समझदार बन जाती है और जब बहू को देना होता है तो उसे हालातो से समझौता करना सिखाते हैं एक बात सीखी है जो सदियों से चलती आ रही है की बहू कभी बेटी नहीं बन सकती और सास कभी मां नहीं बन सकती सास अपनी जगह अपनी सियासत अपनी कुर्सी किसी को नहीं दे सकती और बेटी अपनी अहमियत घर से घटने नहीं देती  बहू को घर में जगह मिल नहीं पाती अगर यह सब कुछ बदल जाए जो कभी बदल सकता  नही न बदला है ना बदलेगा तो शायद के घर घर के झगड़े खत्म हो जाए।

©Sunder
  #Walk
sunder5835412173161

Sunder

Bronze Star
New Creator
streak icon1

#Walk #लव

745 Views