Nojoto: Largest Storytelling Platform

शोर सी बस्ती में , उसका मौन कायल था । कजली नजरों


शोर सी बस्ती में ,
उसका मौन कायल था ।

कजली नजरों के बाजार में ,
उसकी झुकी नजरें ,यही सबसे महंगा जेवर था ।

खिलखिलाहट की शाम में ,
हँस कर लब़ों को समेट लेती थी ।

परदा आधे मुख पर मानो अष्टमी के
चाँद पर श्रँगार नारी कर देती थी ।।
     Isn't shyness the ornaments ?? 

I feel this is ❤️

#yqbaba #yqdidi #yourquote #love #feelings

शोर सी बस्ती में ,
उसका मौन कायल था ।

कजली नजरों के बाजार में ,
उसकी झुकी नजरें ,यही सबसे महंगा जेवर था ।

खिलखिलाहट की शाम में ,
हँस कर लब़ों को समेट लेती थी ।

परदा आधे मुख पर मानो अष्टमी के
चाँद पर श्रँगार नारी कर देती थी ।।
     Isn't shyness the ornaments ?? 

I feel this is ❤️

#yqbaba #yqdidi #yourquote #love #feelings