Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये दिल कभी कभी किसी अनजान सी रास्ते सा लगता है, जि

ये दिल कभी कभी किसी अनजान सी रास्ते सा लगता है,
जिसके साथ तो हम रहते हैं, पर वो मेरा नहीं होता है,
वो मुझसे बाते तो करता है, पर उसमें वो अपनापन नहीं होता है,
सोचता कुछ और है और करता कुछ और है,
ये दिल मेरा होकर भी मुझ से ही रूठा रहता है!!

©Saroj Bala
  #sadak #रूठा #सड़क #अकेला