Nojoto: Largest Storytelling Platform

तन्हाइयों से, बेताबीयों से..आज दिल को करने आजाद

तन्हाइयों  से, बेताबीयों से..आज दिल को करने आजाद  आया हूँ!
बाँध कर पुल हिम्मतों का, आज करने इजहार आया हूँ!!
मांगू हर रोज़ दुआओं में तुमको, हर रात सितारों में हाथ फैलाया हूँ!
मिन्नतों का ख्वाहिशों का इक फूल देने आया हूँ, बड़े अरमानों संग ज़िन्दगी...ये प्रस्ताव लाया हूँ!!🌹

©Faniyal
  #ProposeDaySpecial