Nojoto: Largest Storytelling Platform

76th Mahatma Gandhi Punyatithi दुनियां को नमन सिखा

76th Mahatma Gandhi Punyatithi दुनियां को नमन सिखाने वाले महापुरुष को
 हाथ जोड़ कर नमन,, 

सूट बूट वाली महान दुनियां को
एक गमछा धोती वाले ने
घुटनों पे ला दिया
हिंसा करने वाली दुनियां में
 अहिंसा का पालन कर
अहिंसा को जीवंत कर दिया
त्याग अहिंसा का मार्ग सिखाकर
भारत को विश्वगुरु बना दिया
उस महात्मा को शत शत नमन
जिसने हमको महात्मा बना दिया !!

©Vivek
  #76thMahatmaGandhiPunyatithi