Nojoto: Largest Storytelling Platform

वर्दीवाले कहलाते हैं। वर्दी वाले कहलाते हैं। "जिनक

वर्दीवाले कहलाते हैं।
वर्दी वाले कहलाते हैं।
"जिनके कांधों पर भार रखा,
जन जन की अभिलाषाओं का।
जो धरती पर अपवाद बनें
मानव की परिभाषाओं का ।
मानव का जो तन रखकर भी 
निज अधिकारों से वंचित होते ।
जो तुम्हे सुरक्षित रखने को,
खुद रात रात भर ना सोते ।
जो सब की खुशियों की खातिर ,
खुद की खुशियां सुलगाते हैं।
वर्दी वाले कहलाते हैं,  
वर्दीवाले कहलाते हैं ।
*********************
वर्दीवाले कहलाते हैं।
वर्दी वाले कहलाते हैं।
"जिनके कांधों पर भार रखा,
जन जन की अभिलाषाओं का।
जो धरती पर अपवाद बनें
मानव की परिभाषाओं का ।
मानव का जो तन रखकर भी 
निज अधिकारों से वंचित होते ।
जो तुम्हे सुरक्षित रखने को,
खुद रात रात भर ना सोते ।
जो सब की खुशियों की खातिर ,
खुद की खुशियां सुलगाते हैं।
वर्दी वाले कहलाते हैं,  
वर्दीवाले कहलाते हैं ।
*********************