Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या कहेंगे लोग, रोज़ की तरह आज भी मेरे घर में मेरी

क्या कहेंगे लोग, रोज़ की तरह आज भी मेरे घर में मेरी शादी को लेकर बात चल रही थी 
और मेरा हमेशा की तरह शादी न करने का फैसला होता था,
लेकिन आज हद हो गई थी मैं मम्मी और पापा के सामने थोड़ा ज्यादा बोल गई 
और मुझे मम्मी ने एक गाल पर तमाचा मार दिया।
मैंने अपने आप को सम्भाला और बोल दिया 
मम्मी मैं किसी से प्यार करती हूँ और उसी से शादी करना चाहती हूँ
पापा शांत स्वभाव के व्यक्ति थे वो समझते थे सबकुछ, 
थोड़ा मुझे समझते हुए बोले की ठीक है बेटा लड़के से मिलवा तो दो।
मैं ख़ुशी से पापा को गले लगा लिया और पापा को थैंक यू बोला 
और रूम में जाकर सूरज को कॉल लगा दी।
अगले दिन सूरज घर के दरवाजे पर जैसे ही आये 
मैं भाग कर उनको लेने के लिए गई।
पापा मम्मी और घर के सब लोग एक जगह ही इकट्ठे हो गए थे।
लेकिन सूरज को देखते ही सबके चहेरे उतर गए थे।
 क्योंकि मैंने बताया नही था कि सूरज विकलांग है 
वो अपने पैरो पर खड़े होकर चल नही सकते थे 
तो इसलिए वो व्हील चेयर से चलते थे।
मम्मी ने मुझे अकेले में बुलाया और कहा.. तू इससे शादी करेगी! 
क्या कहेंगे लोग.......! फिर घर में ये विवाद बन गया।
सूरज नाखुश होकर घर चले गए।
लेकिन कुछ महीनो बाद मेरी पुलिस में नोकरी लग गई।
और फिर 2 महीने बाद ही मैने सूरज से शादी की।
अब जो कहते है वो कहे लोग हमारे इरादे तो बदलने वाले नही है।। क्या कहने लोग!
#Hamariadhurikahani #merikahani #kahani #CTL #story #kyakahengelog #mrpro #mrperry
क्या कहेंगे लोग, रोज़ की तरह आज भी मेरे घर में मेरी शादी को लेकर बात चल रही थी 
और मेरा हमेशा की तरह शादी न करने का फैसला होता था,
लेकिन आज हद हो गई थी मैं मम्मी और पापा के सामने थोड़ा ज्यादा बोल गई 
और मुझे मम्मी ने एक गाल पर तमाचा मार दिया।
मैंने अपने आप को सम्भाला और बोल दिया 
मम्मी मैं किसी से प्यार करती हूँ और उसी से शादी करना चाहती हूँ
पापा शांत स्वभाव के व्यक्ति थे वो समझते थे सबकुछ, 
थोड़ा मुझे समझते हुए बोले की ठीक है बेटा लड़के से मिलवा तो दो।
मैं ख़ुशी से पापा को गले लगा लिया और पापा को थैंक यू बोला 
और रूम में जाकर सूरज को कॉल लगा दी।
अगले दिन सूरज घर के दरवाजे पर जैसे ही आये 
मैं भाग कर उनको लेने के लिए गई।
पापा मम्मी और घर के सब लोग एक जगह ही इकट्ठे हो गए थे।
लेकिन सूरज को देखते ही सबके चहेरे उतर गए थे।
 क्योंकि मैंने बताया नही था कि सूरज विकलांग है 
वो अपने पैरो पर खड़े होकर चल नही सकते थे 
तो इसलिए वो व्हील चेयर से चलते थे।
मम्मी ने मुझे अकेले में बुलाया और कहा.. तू इससे शादी करेगी! 
क्या कहेंगे लोग.......! फिर घर में ये विवाद बन गया।
सूरज नाखुश होकर घर चले गए।
लेकिन कुछ महीनो बाद मेरी पुलिस में नोकरी लग गई।
और फिर 2 महीने बाद ही मैने सूरज से शादी की।
अब जो कहते है वो कहे लोग हमारे इरादे तो बदलने वाले नही है।। क्या कहने लोग!
#Hamariadhurikahani #merikahani #kahani #CTL #story #kyakahengelog #mrpro #mrperry