तुम्हारी शक्ति का नहीं कोई पार है माँ , तुम्हारी महिमा अपरम्पार है माँ। तुम्हारे गुणों का क्या बखान करूँ माँ, सार विश्व ही करता तुम्हारा गुणगान है माँ। किसी के लिए तुम दुर्गा तो किसी, के लिए तुम काली हो माँ। मैं तो हूँ अज्ञानी बालक, तेरी ज्ञान का वर्णन मैं कैसे करूँ माँ। यह Collab के लिए खुला है 🤩🤩 कहते हैं माँ दुर्गा जब भी आती हैं हमारे सारे कष्टों का निवारण करके ही जाती हैं। उनको दिल से पुकारा जाए तो वो तुरंत ही हमारी सहायता करने आ जाती हैं।🙏🙏 तो आईए इस अष्टमी के इस शुभ अवसर पर अपने मन की बात को अपनी कलम से इस खूबसूरत पृष्ठभूमि पर लिखकर माता रानी तक पहुंँचाये।✒️✒️ #दुर्गाअष्टमी #महाअष्टमी #मातारानी #profoundwriters #yqbabaquotes #expresstoinspire #YourQuoteAndMine