Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर चेहरे ने एक, दास्ताँ छुपा रखी है, हर चेहरे ने

हर चेहरे ने एक,
दास्ताँ छुपा रखी है, 
हर चेहरे ने अपने,
होठों पर एक बनावटी,
मुस्कान ला रखी है।
मजबूत है बाहर से, 
कमजोर है अंदर से,
अपने को बहला रहा है, 
फिर भी खुश दिखने की, 
कोशिश कर रहा है।

©Poonam  Ahlawat
   चेहरा

चेहरा #विचार

126 Views