Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर मैं गौतम अडानी होता तो सबसे पहले अभी गरीबों के

अगर मैं गौतम अडानी होता तो सबसे पहले अभी
गरीबों के लिए अस्पताल बनाता, जहां पर उनका
मुफ्त में इलाज होता। गरीब बच्चों के लिए स्कूल 
बनाता जहां उन्हें मुफ्त में पढ़ाया जाता, वह भी अच्छे एजुकेशन और अच्छे टीचर के साथ! अगर मैं गौतम अडानी होता तो गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों को भी
रोजगार देता। अपनी कमाई का कुछ हिस्सा दान
धर्म चैरिटी में लगाता। पुलिस और फौजी की भी
मदद करता। संरक्षण विभाग के लिए भी अपना पैसा लगाता। अगर मैं गौतम अडानी होता
तो शायद अपने परिवार को वो
तमाम खुशियां दे पाता जिनके
वो हकदार है और उनकी सभी
बड़ी से बड़ी इच्छा पूरी कर पाता!

©SumitGaurav2005
  #Messageoftheday #message #Opinion #myview #sumitgaurav2005 #sumitmandhana #sumitgaurav #dailymedssage 
#GautamAdani