दम-ए-इंतजार में बीते मुश्किल पल, आग़ोश में आए जब वो दामन-ए-गुल, शरार-ए-नम हो गए स्पर्श उनका पा के। 🎀 इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 🎀 आज का शब्द है "आग़ोश" "aaGosh" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है गले लगाना, अंगीकार करना एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है embrace. अब तक आप अपनी रचनाओं में गले लगना शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द आग़ोश का प्रयोग कर सकते हैं। 🎀 उदाहरण रात दिन तू है मिरी आग़ोश में मैं तिरा साहिल मिरा दरिया है तू