Nojoto: Largest Storytelling Platform

मंच भी वही है कलाकार भी वही है पर अफसोस कि अब खा

मंच भी वही है 
कलाकार भी वही है
पर अफसोस कि अब 
खाली कुर्सियां रह गई है 
लोग कहते हैं कलाकार 
बूढ़ा हो गया है
लेकिन उसकी कला में 
कहां कमी रह गई है
कल तक जब था 
तमाशा दिखाता
तो तमाशबीन थे 
ताली बजाते
पर आज उसे पूछने 
तक को भी
भीड़ में से कोई भी 
नहीं है..

©SumitGaurav2005
  #theatreday 
#sumitkikalamse #nojotostreaks 
#sumitgaurav #sumitmandhana #nojoto  #thought #thought #natak #Artist