इच्छाये उसकी मार कर , हवाला रिश्तो का दे कर, कब तक उसे रोक पाओगे। लालसा चंद आभूषण की दे , बतला झूठी ज़िमेदारिया, कब तक उसे रोक पाओगे। काम में कमियों पर ताना दे, डर सासु माँ का दिखला, कब तक उसे रोक पाओगे। दोस्तो से परे मस्करी से दूर, रखकर क्या कर जाओगे, कब तक उसे रोक पाओगे। कपड़े अपनी इच्छा के पहना, थोप अगले का नाम उसकी , इच्छा कब तक दबाओगे, कब तक उसे रोक पाओगे। उसके चंचल बचपन की, नादानियों को डांट कर , सारी मासूमियत खा कर भी, कब तक उसे रोक पाओगे। @iamthepoetraja #NationalGirlChildDay #girl #girlproblems #poetraja #Nojoto #Trending #bestof #SAD #problms #desire