सोना बेचा चांदी बेची बेचा कारोबार, चंद रूपियों में बिकते देखा जन्मों वाला प्यार, खेत बेच कर पैसे बैंकों के जेबों में डाले, ये लो भैया बैंक बिक गये करके लिंक आधार, बी टेक हो या बी एस सी हो या फिर बी ए वाले, लोगों का कहना है ये सब कारोबार सम्भाले, डिग्री वालो धंधों में अब अपना हाथ जमाओ, अनपढ़ पूंजीवादी लोगों आओ देश चलाओ, बेचो दादी तुम भी बेचो अपना सब घर बार, उज्ज्वल देश बनाने का सपना होगा साकार.....— % & बेचो... #yqdidi #yqhindi #yqpoetry #yqnation #sanubanu