Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर कभी मुझसे तंग आकर दुर जानें का मन करे और मुझमे

अगर कभी मुझसे तंग आकर दुर जानें का मन करे और मुझमें लाख बुराइयां दिखे तो एक बार मेरे पास बैठ कर कंधे पर सिर रखकर उस वक्त को सोचना ज़रूर जो वक्त हमनें हसीं खुशी बिताया था। और कुछ ऐसी शरारत जिससे तुम्हें रोते हुए को हंसाया था।। और हंसते हुए तुमने मुझे गले लगाया था। लाख बुराई हों हममे पर प्यार बहुत करते हैं। जानें की बात ना करो तुम्हें खो देने के ख्याल से डरते हैं।

©Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma
  जाने की बात ना करो,#Lovestory #वेलेंटाइन_डे #nojoto❤️

जाने की बात ना करो,#LoveStory #वेलेंटाइन_डे nojoto❤️ #लव

294 Views