Nojoto: Largest Storytelling Platform

रावण लाख बुरा सही पर घबराता तो था सीता को बिन मर्ज

रावण लाख बुरा सही पर घबराता तो था
सीता को बिन मर्जी छूने से कतराता तो था
ख़ता एक बार हुई थी चलो कुछ सीख ली जाये 
क्यों न अब एक नयी तरह से दशहरा मनाएँ

जो घिनोने अपराध हो रहे
उन पर कुछ तो कदम उठाएँ
हैवानियत करने वालों को ही
क्यूँ न नया रावण बनाएँ

हर रोज़ दिवाली होली है जब
तो क्यों न रोज़ दशहरा मनाएँ
पुतले को जलाना बंद करके
हर दशमी को कलयुगी रावण को जलाएँ

सरेआम बीच चौराहे पे उस रावण को बांधा जाए
फिर पीड़िता ही राम बने और निशाना दागा जाए

बंद करो अदालत में जाना
अब नया इतिहास बनाना होगा
कुछ नहीं होगा उन बंद आँखों से
हमें ख़ुद ही अब इन्साफ पाना होगा

©Prachii Deepak Goel
  #Dussehra #naya #Dusshera #prachiideepakgoel #hope #virals #justice #Insaan #diwali #Raavan