अधिकतर इंसान दुनियां की सुख सुविधाएं ,धन दौलत और एस -ओ- आराम जोड़ने में ही अपना पूरा जीवन निकाल देते हैं लेकिन हर इंसान के जीवन में एक ऐसा समय जरूर आता हैं जब प्रत्येक वस्तु ,व्यक्ति और दुनियादारी से इंसान का मन भर जाता है और उस वक्त केवल आत्मशांति की ही जरूरत पड़ती हैं और वह आत्मशांति वर्तमान समय में अच्छे कर्मो ,ईश्वर भक्ति और दान, दया, धर्म करने से ही मिलती हैं ©pradyuman awasthi #आत्मशांति #touch