Nojoto: Largest Storytelling Platform

माफ़ करना ऐ दोस्त जरा सी गलती क्या हुई जिन्दगी म


माफ़ करना ऐ दोस्त 

जरा सी गलती क्या हुई जिन्दगी में मुझ से, मगर फिर भी अपनो ने हमसे मुह मोड़ लिया।

साथ लिए हम भी बैठे है उनकी यादें अपने, मगर फिर भी उस रुह ने हमसे मुह मोड़ लिया। 

चेहरे कि चमक देखकर भी जान लेते है हम उसके पीछे का दर्द, मगर फिर भी हमसे उस रिश्ते ने मुह मोड़ लिया।

आँसुओं कि दुनियां से लाए थे हम बाहर अपने को खुशी दिलाने के लिए, मगर फिर भी उस खुशी ने हमसे मुह मोड़ लिया।

चाहा था साथ जिन्दगी भर का हमनें उनके साथ, मगर फिर भी इस जिंदगी ने रास्ते में ही हमसे मुह मोड़ लिया।

तुझे क्या पता इस जहां का इसमें दूसरा कोई नहीं मिलेगा उसके जैसा सच्चा साथी, मगर फिर वचन वर्मा ने भी उसके साथ के लिए नाता जोड़ लिया।

©Vachan Verma
  #दोस्त #माफ़ #Good_Positive #Positivewriter #nojotopoetry #hindipoetry #poetrycommunity #goodpositive #Dear_Sumo #Vachan_Verma