Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यारा सा कोई था जिंदगी मे जो अब रूठ गया है मुझसे

प्यारा सा कोई था जिंदगी मे जो अब रूठ गया है मुझसे ,
एक वक़्त था जब खूब प्यार किया करता था मुझसे,
अब इतनी नफ़रत हो गई की खुद को दूर कर दिया मुझसे,
मै इतनी बुरी नही हूँ जितना कह दिया आपने मुझसे,
क्यू दूर चले गए क्या प्यार नही रहा अब मुझसे,
साया साथ छोड़ दे पर मै नही छोडू ऐसा कहते थे मुझसे,
आखिर क्यू मुँह मोड़ कर इतना दूर चले गए मुझसे,
तुम तो मेरी जान हो यही कहा करते थे ना मुझसे,
जान को इतनी जल्दी भूल गए इतना हि प्यार था मुझसे,
तुम्हारे बिना नही रह सकता कह दोना एक बार फिर मुझसे,
....
....
....
....

©gauranshi chauhan
  #BlackDay #Antima #newpost #followme #likeforlikes #Nojoto #Radhe #FakeLove #Nojoto #NojotoFamily  Anshu writer Sana naaz. Mohit Galav