Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे दिल की सूखी सतह पर, बरखा की मीठी फुहार हो तु

मेरे दिल की सूखी सतह पर, 
बरखा की मीठी फुहार हो तुम। 
बेरंग से ज़िंदगी में, 
इन्द्रधनुषी रंगों का वार हो तुम। 
सूनी सी है मेरी रातें, 
उनमें मानो घुँघरू की झंकार हो तुम। 
दुनिया में रहती हूँ मैं, 
पर मेरा संसार हो तुम। 
मेरे दोस्त हो तुम ही, 
और मेरे प्यार हो तुम।

©The Poetic Megha
  #dodil #nojoto #hindi #love #pyar #myownwords #Shayar #thepoeticmegha