Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या बोझ हु मै? मां तुम मुझको बेटा ही जानो, दा

क्या बोझ हु मै?

 मां  तुम मुझको बेटा ही जानो,

दादी जी कि बात न मानो,
मुझको भी बेटा ही जानो ,
रहे जायेगी अधूरी दुनिया,
कहा से लाओगी सुंदर दुलहनिया 
 मां  तुम मुझको  बेटा  ही जानो,

चाहे घर के काम करा लो ,
बर्तन कपड़े तुम धुलवा लो,
 मां तुम मुझको बेटा ही जानो,

मैं भी जीने की इच्छा  हू रखती,
पापा जी को भी माना लो ,
 मां मुझको भी अपना लो ,

मां तुम मुझको बेटा ही  जानो,
चाहे घर  के सारे काम करा लो,

दादी जी की बात न मानो,
दादी जी को भी समझा दो,

बेटियां बोझ नहीं होती उसको बता दो,
मां मुझको बेटा ही जानो।



🙏बेटियां बोझ नहीं होती🙏

©pushpanjali netam
  #ChaltiHawaa  बेटियां बोझ नहीं होती

#ChaltiHawaa बेटियां बोझ नहीं होती #कविता

189 Views