Nojoto: Largest Storytelling Platform

सारा दोष हमारा था प्यार के समंदर में गोते लगाने लग

सारा दोष हमारा था
प्यार के समंदर में गोते लगाने लगे 
ये भी न देखा दूर बहुत किनारा था ।
जब लगे डूबने तो बारम बार बस,
 एक ही नाम पुकारा था।।
क्या कहें कि तुम कितने बेबस ,मजबूर या मग़रूर थे,
जो तुमने एक बार भी मेरी तरफ नही निहारा था।
दर्द हुआ जब तेरी ख़ातिर टूटा मेरी ख्वाहिशों का सितारा था।।

सारा दोष हमारा था प्यार के समंदर में गोते लगाने लगे ये भी न देखा दूर बहुत किनारा था । जब लगे डूबने तो बारम बार बस, एक ही नाम पुकारा था।। क्या कहें कि तुम कितने बेबस ,मजबूर या मग़रूर थे, जो तुमने एक बार भी मेरी तरफ नही निहारा था। दर्द हुआ जब तेरी ख़ातिर टूटा मेरी ख्वाहिशों का सितारा था।। #Music #Love #Feeling #Hindi #tum #Hum #brokenheart #you #Nojotovoice #waiting #हिन्दी #lonly #newwritter #सारादोष

136 Views