Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस्लाम कहता है कि वो ईश्वर एक है उसके जैसा कोई दूस

इस्लाम कहता है कि वो ईश्वर एक है उसके जैसा कोई दूसरा नहीं है और उसके अलावा कोई पूजनीय नहीं है ये बात बहुत हद तक सही है लेकिन आज इस्लाम कटटरता का शिकार हो गया वहीं वेदों को देखा जाए वहाँ पर भी यही बात कही गयी है लेकिन आज हिन्दू धर्म वेदों के अनुसार नहीं चलता है कृष्ण ने वेदों का खण्डन किया और उसका शुद्धतम रूप गीता को दिया लेकिन आज गीता को मानने वालो ने भी गीता को एक किताब तक ही सीमित रखा और लोग इसे पढते और रटते है जैसा कि कुरान में भी यही करते जब बुद्ध आए तो उन्होंने हिन्दू धर्म में ईश्वर के नाम से होने वाले पाखंडों और शोषण का विरोध किया और इस बात को कहा जो कुछ भी यहाँ है उस पर प्रश्न खड़ा करो खुद से जानो कोई कुछ भी कहे उसकी बातों को ऐसे ही न मान लो। अपने दीपक स्वयं बनो ।

©Himanchal Gupta
  #spirituality