White यूं ही खयालों में सोचते सोचते कहीं दूर तलक आसमां की वादियों में चल पड़े ना मंजिल की खबर ना खुद के होने की रौशनी की चाह में अंधेरों को चीरते हुए बस चलते रहे राह के डगर कि कब तक और इंतजार करना पड़ेगा... उसे पाने की चाह हर मुश्किलों से लड़ने में मददगार हो रही है.. ©Shobha..💫 #sad_quotes #yqns_markam #yqgs_markam